गिरफ्तारी के बाद आफताब के अलग-अलग दावे और बयान, अब खुलेगा कत्ल का राज! साकेत कोर्ट ने नार्को टेस्ट की दी इजाजत

By अभिनय आकाश | Nov 16, 2022

दिल्ली पुलिस कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वाकर की बेरहमी से हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने पर को लेकर अदालत का रुख किया। जिसके बाद साकेत कोर्ट आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है। आफताब को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका अपने फोन के साथ घर से खुद ही निकली थी लेकिन ऑनलाइन लेनदेन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट ने सच्चाई सामने ला दी। आफताब की गिरफ्तारी के बाद श्रद्धा की मौत को लेकर अलग-अलग दावे और बयान सामने आ रहे थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से ये फैसला लिया गया, जिसके लिए कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है। 

इसे भी पढ़ें: श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब गया था डॉक्टर के पास, दोनों के बीच हुई बातचीत का हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने कॉल सेंटर के कर्मचारी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति लेने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने मंगलवार को लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए आवेदन दिया था। नार्को टेस्ट के मामले में आरोपी की सहमति जरूरी है। इस बीच, एक सामाजिक कार्यकर्ता, जिसके साथ कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वाकर ने मुंबई समुद्र तट सफाई अभियान में भाग लिया था, ने दावा किया है कि मृतक को अपने लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर धोखा देने का शक था और सफाई अभियानों के दौरान वह चुप और अलग दिखाई देती थी। 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति