ICC ODI Rankings: वनडे रैकिंग में टॉप-5 में शुबमन गिल शामिल, कुलदीप यादव को भी हुआ फायदा

By Kusum | Aug 09, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं गिल और ईशान किशन दोनों ही तीन मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद काफी फायदा हुआ है। जबकि कुलदीप यादव को भी आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में अच्छी गेंदबाजी का लाभ मिला है। 


दरअसल, आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुबमन गिल ने 2 नंबर की छलांग लगाई है। जिसके बाद वो टॉप 5 में काबिज हो गए हैं। वहीं ईशान किशन को भी वनडे रैंकिंग में काफी बड़ा फायदा हुआ है। 


बता दें कि, पाकिस्तान के बाबर आजम वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन 777 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे पर 755 अंकों के साथ फखर जमान और इमाम उल हक 746 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। 

 

कुलदीप यादव को भी फायदा 


दूसरी तरफ गेंदबाजी रैकिंग की बात करें तो,भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर 7 विकेट झटके थे। जिसकी बदौलत वो 10वें स्थान पर हैं। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची