जम्मू-कश्मीर के डोडा में एसआईए ने हिजबुल के पूर्व आतंकवादी को किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2022

जम्मू।राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक पूर्व आतंकवादी को कश्मीर स्थित आतंकवादियों के संपर्क में रहने और डोडा में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एसआईए के एक अधिकारी ने पीटीआई- को बताया डोडा में तैनात एसआईए दल ने तंतना-घाट इलाके से पूर्व हिजबुल के आतंकवादी अब्दुल रशीद को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व आतंकवादी 2010 में जम्मू में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के एक मामले में शामिल था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह

अधिकारियों ने बताया कि एसआईए के दल को प्राथमिकी में शामिल आतंकवादी की पहचान करने का निर्देश दिया गया था और कड़ी मशक्कत के बाद राज्य जांच एजंसी के दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा पूर्व आतंकवादी 2009-2010 के दौरान सक्रिय था। वह लगातार कश्मीर स्थित हिजबुल आतंकवादियों के संपर्क में था। उसने डोडा घाटी में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जिनका विवरण आगे की जांच के दौरान सामने आएगा।

प्रमुख खबरें

Bajaj की नई Pulsar N160: गोल्ड USD फोर्क्स और सिंगल सीट का जबरदस्त संगम, जानें क्या है खास!

कुमाऊं हिमालय में दिखा हिम तेंदुआ, वैज्ञानिकों के लिए बड़ी हैरत की बात, क्या यह प्रकृति का संकेत?

ओवैसी का तीखा वार: बाबरी विध्वंस ने मस्जिद नहीं, संविधान को किया था कमज़ोर, 6 दिसंबर काला दिन

गर्म मोजे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं या सिर्फ भ्रम? फिजीशियन ने खोला राज, जानें सच्चाई