एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, अग्नि के सामने खायी जीवनभर साथ निभाने की कसमें

By रेनू तिवारी | Feb 07, 2023

आखिरकार वो पल आ ही गया और बॉलीवुड के लवबर्ड्स शादी के बंधन में बंध गए। सिद्धार्थ और कियारा की अब आधिकारिक तौर पर शादी हो चुकी है। विकिपीडिया पेज ने पहले ही दोनों के एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में उल्लेख करते हुए उनकी स्थिति बदल दी है। हालांकि नवविवाहित जोड़ा मीडिया के सामने नहीं आया है। सूत्रों ने ये कंफर्म कर दिया है की दोनों की शादी हो गयी हैं। अब कोई भी कह सकता है कि सिद्धार्थ और कियारा अब आधिकारिक रूप से पति-पत्नी हैं। विकीपीडिया ने सिद्धार्थ और कियारा दोनों के स्टेटस बदल दिए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | केवल शर्ट पहनकर घर से निकलीं Shamita Shetty, बोल्ड अदाओं को देखकर धड़कने लगा फैंस का दिल

 

-एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 

-सात फेरे लेकर अग्नि के सामने थामा एक दूसरे का जिंदगीभर के लिए हाथ

-जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी

-शाही अंदाज में निकली थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात

-तैयारियों के VIDEO दे रहे खास पल की गवाही

-विकीपीडिया ने सिद्धार्थ और कियारा दोनों के स्टेटस बदल दिए हैं

 


इसे भी पढ़ें: Shalin Bhanot संग दोस्ती को जुनूनियत कहे जाने से टूट गयी थी Sumbul Touqeer Khan, कहा- मैं दोस्ती निस्वार्थ करती हूं


लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कहा जाता है कि दोनों शेरशाह के सेट पर करीब आए थे। दोनों के रिश्ते की शुरूआत वहीं से हुई थी। अब उन्होंने अपने रिश्ते को नाम दिया और दोनों शादी के बंधन में बंध गये। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की हैं।


प्रमुख खबरें

Bondi Beach Terror Attack | सिडनी नरसंहार के लिए पाकिस्तानी बाप-बेटे ज़िम्मेदार, 16 मासूमों की आतंकियों ने ले ली जान

Iraq की सर्वोच्च संघीय अदालत ने चुनाव नतीजों पर मुहर लगाई

NATO में शामिल नहीं होगा Ukraine, क्षेत्र छोड़ने के लिए अमेरिकी दबाव नहीं चाहते: Zelenskyy

CM Stalin का शाह पर निशाना, कहा-राज्य ‘अहंकार’ के समक्ष नहीं झुकेगा