प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने की ना करें भूल, सेहत को होगा नुकसान

By मिताली जैन | Sep 24, 2022

ऐसा कहा जाता है कि जल ही जीवन है। अर्थात् पानी के बिना व्यक्ति अपने जीवन की कल्पना तक भी नहीं कर सकता। स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद आवश्यक है। हालंाकि, इस दौरान आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि आप पानी का सेवन किस तरह कर रहे हैं। कुछ लोग पानी को प्लास्टिक की बोतल में स्टोर करके रखते हैं और फिर उसी बोतल से पानी पीते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि प्लास्टिक की बोतल से पानी पीना सेहत के लिए बेहद हानिकारक माना गया है। तो चलिए आज हम आपको प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने के कुछ हानिकारक प्रभावों के बारे में बता रहे हैं-


डाइऑक्सिन का हो सकता है उत्पादन

अक्सर लोग प्लास्टिक की बोतल में पानी लेकर निकल पड़ते हैं। लेकिन जब यह सूर्य के सीधे संपर्क में आकर गर्म होती हैं, तो इस तरह के हीटिंग से डाइऑक्सिन नामक टॉक्सिन निकलता है जिसका सेवन करने पर स्तन कैंसर में तेजी आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: वेट लॉस में मदद करेंगे यह फल, आज ही करें डाइट में शामिल

बीपीए जेनरेशन

प्लास्टिक की बोतल में पानी का सेवन महिलाओं के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं माना गया है। बाइफिनाइल ए एक एस्ट्रोजन-एक रसायन है जो लड़कियों में मधुमेह, मोटापा, प्रजनन समस्याओं, व्यवहार संबंधी समस्याओं और शुरुआती यौवन जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है। प्लास्टिक की बोतल से पानी को स्टोर और पीना बेहतर नहीं है।


प्रतिरक्षा प्रणाली पर पड़ता है असर

जब हम प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीते हैं तो इससे इम्युन सिस्टम काफी प्रभावित होता है। प्लास्टिक की बोतलों से निकलने वाले रसायन हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को खराब कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें: मानसून में बढ़ सकता है जोड़ों का दर्द, ऐसे करें देखभाल

लीवर कैंसर और कम शुक्राणुओं की संख्या 

प्लास्टिक में phthalates नामक रसायन की उपस्थिति के कारण, प्लास्टिक की बोतलों से पानी पीने से लीवर कैंसर और शुक्राणुओं की संख्या में कमी भी हो सकती है।


इसलिए, जहां तक हो सके, प्लास्टिक की बोतल से पानी पीना अवॉयड करें। आप स्टील की बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आजकल मिट्टी की बोतलें भी आपको आसानी से मिल जाएंगी।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Hema Malini क्या सचमुच Mathura में इस बार मुश्किल स्थिति में थीं, Prabhasakshi Ground Report के जरिये जानें जमीनी सच्चाई

Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

Karnataka | सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा का पोता Prajwal Revanna? सीएम सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश, विरोध प्रदर्शन भी जारी

Putin ने शायद रूसी विपक्षी नेता Navalny की मौत का आदेश नहीं दिया था: अमेरिकी अधिकारी