Satyaprem Ki 'Katha' ने जीता दर्शकों का दिल, Kiara Advani के अभिनय के मुरीद हुए Sidharth Malhotra

By एकता | Jun 30, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 'सत्यप्रेम की कथा' में कियारा ने कथा की भूमिका निभाई है। फिल्म में अभिनेत्री के अभिनय को जमकर सराहा जा रहा है। इन सब के बीच अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी पत्नी पर प्यार लुटाया है और फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ़ की है।

 

इसे भी पढ़ें: Ram Charan की बेटी के नामकरण समारोह की पहली तस्वीर आई सामने, परिवार ने रखा है बड़ा ही खास नाम


गुरुवार को, सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस स्टोरी में उन्होंने कियारा की तस्वीर के साथ साझा की और उनकी जमकर तारीफ की। अभिनेता ने लिखा, 'एक प्रासंगिक सामाजिक संदेश वाली एक प्रेम कहानी, जो पूरी कास्ट के शानदार प्रदर्शन से भरपूर है, लेकिन कथा तुम्हारे पास मेरा दिल है। @kiaraaliaadvani बहुत ख़ुशी है कि आपने यह किरदार निभाने के लिए चुना। इतना प्रभावशाली और सूक्ष्म प्रदर्शन, आपको और पूरी टीम को धन्यवाद।' सिद्धार्थ की स्टोरी को कियारा ने शेयर करते हुए उन्हें सुर्खिया कहा।



प्रमुख खबरें

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग

हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाले बाबर के नाम पर मस्जिद का नाम रख कर हुमायूं कबीर ने क्या संदेश दिया है?

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल