सिसोदिया की चुनौती, कहा- अगर AAP में कोई अपराधी है तो उसे जेल में डालिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांच बार के पूर्व विधायक शोएब इकबाल को पार्टी में शामिल करने को लेकर भाजपा की आलोचना का शुक्रवार को जवाब देते हुए कहा कि अगर ‘आप’ में कोई अपराधी है तो उसे जेल में डाल दिया जाए। सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि पिछले छह साल से दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के तहत ही है और अगर इकबाल ने कोई जुर्म किया है तो उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाना चाहिए।

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ ‘आप’ के किसी नेता या पार्टी मेंशामिल होने वाले किसी शख्स पर हत्या का आरोप है और वह आज़ाद है तथा जेल से बाहर है तो भाजपा को शर्म आनी चाहिए। छह साल से दिल्ली पुलिस आपके (भाजपा) तहत ही आती है। उसे गिरफ्तार कीजिए और जेल में डालिए। अगर आप दिल्ली पुलिस को नहीं चला सकते हैं तो इसे छोड़िए। इसे हम चलाकर दिखाएंगे।’’ सिसोदिया ने कहा, ‘‘ और अगर आपकी पार्टी में या हमारी पार्टी में कोई हत्यारा होगा, हम उसे जेल में डालेंगे।’’ ‘आप’ नेता, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोप का जवाब दे रहे थे। पात्रा ने दावा किया है कि इकबाल कई मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं और उनके खिलाफ कई गंभीर आरोपों के मामले हैं। इकबाल बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे।

प्रमुख खबरें

Sukesh Chandrashekhar की मंडोली जेल से अन्य जेल भेजने की याचिका पर न्यायालय का दिल्ली सरकार को नोटिस

कंगना रनौत ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह बॉलीवुड छोड़ देंगी, फिल्मी दुनिया झूठी है

RCB के चमत्कारिक प्रदर्शन से दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी : Dinesh Karthik

पूरा INDIA Alliance अपने परिवार के लिए राजनीति करता है : Amit Shah