मोदी की आलोचना करने वाला ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक को नोटिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने वाला ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने सीतापुर के विधायक को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर को अनुशासनहीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि राठौर के खिलाफ पार्टी विरोधी कृत्य करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गयी है। राठौर को एक सप्ताह के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा।  

इसे भी पढ़ें: सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले बयान के लिये सोनिया गांधी माफी मांगे: भाजपा 

राठौर की बदायूं के भाजपा नेता जे पी साहू के साथ बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कथित रूप से आलोचनात्मक टिप्पणी की है। इस ऑडियो में यह कहते हुए उनकी आवाज सुनी जा सकती है, ‘‘क्या आप ताली बजाकर कोरोना वायरस भगा दोगे। क्या कोरोना शंख बजाने से जाएगा।’’ राठौर ने ऑडियो में अन्य आपत्तिजनक बातें भी कही हैं। हालांकि इस बारे में राठौर की प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

प्रमुख खबरें

Congress के अंदर Aurangzeb की आत्मा दाखिल हो गई है, Amethi में बोले Yogi Adityanath

Indore में पहली बार BJP और कांग्रेस समर्थित NOTA के बीच चुनावी भिड़ंत

Uttar Pradesh : Barabanki जिले में बुजुर्ग दंपति का शव मिला, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Khalistani अलगाववादी Nijjar हत्या मामले में Canada में चौथा भारतीय नागरिक गिरफ्तार