पेट्रोल-डीजलों के बढ़ते दामों पर बोले येचुरी, यह अब तक की सबसे निर्मम सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2018

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के मामले में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुये कहा है कि केन्द्र में यह अब तक की सबसे कठोर और निर्मम सरकार है। येचुरी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। पेट्रोल पंपों पर करदाताओं के पैसों से लगे पोस्टरों में मोदी मुस्कुराते हुये दिख रहे हैं।

उन्होंने सरकार के इस रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताते हुये कहा कि पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बावजूद कीमतों में बढ़ोतरी रुक नहीं रही है। येचुरी ने कहा कि हम अब तक की सबसे कठोर और निर्मम सरकार को देख रहे हैं। उन्होंने गत सितंबर महीने के दौरान निर्यात में गिरावट का जिक्र करते हुये इसे भी आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि गिरावट जारी है, सवाल उठने पर हमें तथ्यों को नकारते हुये बरगलाने वाले जवाब मिल रहे हैं। इसकी वजह से भारत की अर्थव्यवस्था में ठहराव आ गया है, यही है मोदी सरकार की ‘जुमलानोमिक्स’।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज