भुवनेश्वर में होली के दिन हत्या के दो मामलों में छह आरोपी पकड़े गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2025

ओडिशा पुलिस ने भुवनेश्वर में होली समारोह के दौरान हुई दो अलग-अलग हत्याओं में संलिप्तता के आरोप में रविवार को एक किशोर सहित छह लोगों को पकड़ा। पुलिस ने शाहिदनगर और मंचेश्वर थाना क्षेत्रों में हुई हत्या की घटनाओं के सिलसिले में इन आरोपियों को पकड़ा है।

भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि अबतक की जांच में दोनों हत्याओं के पीछे कोई बड़ी वजह या पुरानी दुश्मनी सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि यह घटना होली समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद हुई।

अधिकारी ने बताया कि मंचेश्वर में आयुष्मान पति (30) नामक व्यक्ति की हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शहीद नगर थाना क्षेत्र के शांतिपल्ली बस्ती में होली समारोह के दौरान 25 वर्षीय गोपी गुनी की हत्या के मामले में 20 वर्षीय बाना गोपी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 17 वर्षीय एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई