Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2025

बांग्लादेश की सेना ने शनिवार को बताया कि सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में तैनात उसके छह सैन्यकर्मी एक आतंकवादी हमले में मारे गए हैं और आठ अन्य घायल हुए हैं।

सेना के प्रवक्ता ने ढाका में कहा कि यह हमला सूडान के अबीई क्षेत्र में स्थित संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिष्ठान पर हुआ। रक्षा मंत्रालय के ‘इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) निदेशालय के अनुसार, संबंधित क्षेत्र में अब भी लड़ाई जारी है।

बांग्लादेश संयुक्त राष्ट्र के ब्लू हेलमेट मिशन में एक प्रमुख योगदानकर्ता है, जिसके वर्तमान में 6,000 से अधिक सैनिक, नौसैनिक, वायुसैनिक और पुलिस कर्मी सूडान सहित विभिन्न युद्धग्रस्त अफ्रीकी देशों में तैनात हैं। संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में अबीई क्षेत्र में अपने अंतरिम सुरक्षा बल (यूएनआईएसएफए) मिशन की अवधि बढ़ाई थी।

प्रमुख खबरें

Manipur में जबरन वसूली में संलिप्तता के आरोप में छह उग्रवादी गिरफ्तार

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister