ओडिशा के कोरापुट जिले में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2022

भुवनेश्वर।ओडिशा के कोरापुट जिले में भेजा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।

इसे भी पढ़ें: पांच में से चार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की : जम्वाल

सूत्रों ने बताया कि विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को तड़के कोरापुट रेलवे स्टेशन से लगभग 40 किलोमीटर दूर उस समय हुई जब लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी किरंदुल से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और डिब्बों को पटरी से हटा दिया गया है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग