राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 574 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को छह और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 503 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 574 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 23,748 हो गयी जिनमें से 5376 मरीज उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जयपुर में दो, हनुमानगढ़, कोटा, अजमेर व उदयपुर में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 503 हो गई है। उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 172 हो गयी है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 27,अजमेर में 24, बीकानेर में 21, नागौर व पाली में 15-15 और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक तक राज्य में संक्रमण के 574 नये मामले सामने आये। 

 

इसे भी पढ़ें: गहलोत के आरोपों पर बोले सतीश पूनियां, हम तो कांग्रेस के खेल में दर्शक भर है

इनमें बीकानेर में 105, जोधपुर में 81, जयपुर में 53, जालौर व अलवर में 45-45, उदयपुर में 36, बाड़मेर में 30, नागौर में 28, भरतपुर में 24, पाली में 23, सिरोही में 18नये मामले शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त