बिहार में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत, 653 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,233 पहुंच गई। इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,31,697 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच तथा पूर्णिया जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,233 हो गयी। विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार की शाम चार बजे से मंगलवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 653 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अब तक 2,31,697 पहुंच गयी है। इसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,27,704 नमूनों की जांच की गयी और 746 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 2,25,447 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रमुख खबरें

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग