By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2026
तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो (टीजीसीएसबी) ने साइबर अपराधों की जांच के तहत केरल और बेंगलुरु के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों में पांच ऐसे ‘म्यूल’ खाताधारक शामिल हैं जिन्होंने कमीशन लेकर अपने बैंक खातों को मुख्य जालसाजों को उपयोग करने के लिए उपलब्ध कराया। इन खातों का उपयोग साइबर अपराधों के माध्यम से प्राप्त धन के लेन-देन में किया गया। जबकि इसमें एक एजेंट भी शामिल है।
‘म्यूल’ खाते ऐसे बैंक खाते होते हैं जिसका इस्तेमाल अपराधी, खाताधारक की जानकारी से या जानकारी के बगैर, अवैध धन प्राप्त करने, धन अंतरित करने या उसे वैध बनाने के लिए करते हैं।
तेलंगाना में दर्ज तीन मामलों के सिलसिले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो मुख्य जालसाजों द्वारा किए गए ‘डिजिटल अरेस्ट’ धोखाधड़ी और ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी से संबंधित थे।
टीजीसीएसबी की निदेशक शिखा गोयल ने बताया कि दो टीम ने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया - जिनमें से तीन केरल के विभिन्न स्थानों से और अन्य तीन बेंगलुरु से थे। फरार आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।