छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार की हत्या कर छह गाड़ियों में आग लगायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2018

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक सड़क ठेकेदार की हत्या कर दी तथा उसके वाहन समेत छह गाड़ियों में आग लगा दी। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज  दूरभाष पर बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिस्मा चिचोरगुड़ा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार हरिशंकर साहू :45 वर्ष: की हत्या कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य का ठेका साहू महामाया बिल्डकान कंपनी को मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बृहस्पतिवार को जब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था तब लगभग दर्जन भर हथियार बंद नक्सली वहां पहुंचे और उन्होंने मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी तथा मारपीट की।

 

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद नक्सलियों ने ठेकेदार साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी। नक्सलियों ने साहू के एसयूवी वाहन और पांच अन्य गाड़ियों तथा कई मशीनों में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा की गयी मारपीट से तीन मजदूर भी घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अधिकारियों ने बताया कि साहू से कहा गया था कि सुरक्षा कारणों से वह कुछ दिनों तक कार्य नहीं करें। लेकिन उन्होंने बुधवार से काम शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya