मासूम बच्ची ने PM मोदी से ऐसा क्या कहा, LG ने 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का दिया निर्देश

By अभिनय आकाश | Jun 01, 2021

कोरोना महामारी के दौर में स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई का ब्रेक न लगे इसलिए ऑनलाइन क्लास जारी है। वहीं खेल और खुले माहौल से महरूम बच्चे लंबे वक्त से घरों में रहने को मंजूर हैं। उस पर स्कूली काम-काज का बोझ। ताजा मामला जम्मू कश्मीर से सामने आया है। जहां एक 6 साल की बच्ची ने एक वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। ऑनलाइन क्लास और होमवर्क को लेकर ये बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत कर रही है। उसका अंदाज इतना प्यारा है कि हर कोई बच्ची की बोली सुनकर भावुक भी हो रहा है। ये बच्ची स्कूल में मिलने वाले होमवर्क और लंबी क्लास को लेकर पीएम मोदी से शिकायत कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आईईडी को नष्ट किया, बड़ा हादसा टला

 मासूम शिकायत का वीडियो वायरल

अस्सलाम वालेकुम मोदी साहब, मैं एक लड़की बोल रही हूंऔर मैं 6 साल की हूं।  छोटे बच्चे जो होते हैं, जो 6 साल के होते हैं उनको ज्यादा काम क्यों देते हैं मैडम और टीचर? इतना काम तो बड़े बच्चों का होता है। मैं सुबह उठती हूं तो 10 बजे से लेकर 2 बजे तक क्लास होती है। छोटे बच्चों को इतना काम क्यों रखते हैं मोदी साहब? 

राज्यपाल ने लिया शिकायत का संज्ञान 

इस मासूम बच्ची की शिकायत का अंदाज इतना प्यारा था कि  जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी इस वीडियो को देख इसे ट्वीटर पर शेयर करने से खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने न केवल वीडियो शेयर किया बल्कि बच्ची की शिकायत का संज्ञान भी लिया। मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोढ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है। उनका जीवन जीवंत और खुशियों से भरा होना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Sandip Pradhan ने SEBI के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल