एस एम सहगल फाउंडेशन को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2020

गुरूग्राम स्थित एस एम सहगल फाउंडेशन को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार (तृतीय) सर्वश्रेष्ठ एनजीओ श्रेणी में रूप में भारत के आठ राज्यों में एकीकृत जल प्रबंधन व जल संरक्षण के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार समारोह वस्तुतः आयोजित किया गया था। यह पुरस्कार जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने सम्मान समारोह के दूसरे दिन प्रदान किया गया ।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर ओडिशा के CM पटनायक ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

पुरस्कार समारोह का उद्घाटन भारत के माननीय उपराष्ट्रपति एम। वेंकैया नायडू द्वारा किया गया और इसकी अध्यक्षता माननीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भारत सरकार द्वारा की गई। श्री यू पी सिंह जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के सचिव ने साझा किया कि मंत्रालय को 1100 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए। पुरस्कार विजेताओं का चयन एक स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया गया। सुश्री अंजलि माखीजा, मुख्य परिचालन अधिकारी एस एम सहगल फाउंडेशन ने यह पुरस्कार ग्रामीण समुदायों को समर्पित किया है, जिन्होंने गांवों में एकीकृत जल प्रबंधन के लिए मिलकर हाथ से हाथ मिलाया है। उन्होंने साझा किया कि यह पुरस्कार हमें अपने काम को और अधिक मजबूती से करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। फाउंडेशन में जल प्रबंधन कार्यक्रम समुदायों को प्रत्यक्ष रूप से भूजल को पुनः उपयोग करने के लिए, वर्षा जल सरंक्षण और भंडारण के लिए प्रोत्साहित करता है।

इसे भी पढ़ें: बारिश और तेज हवाओं ने बदला दिल्ली-एनसीआर का मौसम, प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट

यह कार्यक्रम पारंपरिक जल निकायों के पुनरुद्धार, जल भंडारण संरचना के निर्माण और अपशिष्ट जल के सुरक्षित निपटान का समर्थन करता है। समुदायों के मध्य सुरक्षित पेयजल को कम लागत, टिकाऊ प्रौद्योगिकियों और पानी, साफई और स्वच्छता (डब्ल्यूएएसएच) के व्यवहार परिवर्तनों को बढ़ावा दिया जाता है। स्थानीय नागरिकों और ग्राम-स्तरीय समितियों को जल संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी क्षमता का निर्माण करना जल संसाधनों की दीर्घकालिक स्थिरता प्रदान करता है।

 

एस एम सहगल फाउंडेशन के बारे:

एस एम सहगल फाउंडेशन ('सहगल फाउंडेशन'), एक सार्वजनिक परोपकारी न्यास है, जो भारत में 1999 से पंजीकृत है. हमारा ध्येय ग्रामीण भारत में सकारात्मक सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरर्णीय बदलाव के लिए सामुदायिक नेतृत्व को विकसित करना है ताकि ग्रामीण अंचल का हर व्यक्ति सुरक्षित व समृद्ध जीवन जी सके. इसके लिए हम कृषि की उत्पादकता में वृद्धि पर बल देते है, जल संसाधनों के उचित प्रबंधन का प्रदर्शन करते हुए समुदाय की क्षमता वृद्धि करते है । जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत बनाने और नागरिकों की ग्रामीण प्रशासन में भागीदारी को सुनिश्चित  करने के लिए लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए स्थानीय स्तर पर महिला संगठनों का निर्माण करते है। सहगल फाउंडेशन भारत के दस राज्यों में लगभग 1,000 गांवों में 2.5 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचता है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे: communications@smsfoundation.org


प्रमुख खबरें

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन