स्मार्टफोन की तीसरी तिमाही में बिक्री 5% बढ़कर 4.4 करोड़ इकाई पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2018

नई दिल्ली। देश में स्मार्टफोन की बिक्री वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 4.4 करोड़ इकाई रही।काउंटरपॉइंट रिसर्च की रपट के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल मोबाइल हैंडसेट बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री करीब आधी रही। इस दौरानप कुल 8.8 करोड़ मोबाइल फोन बिके। पिछली तिमाही के मुकाबले यह बिक्री 24 प्रतिशत अधिक है। सबसे अधिक बिक्री श्याओमी, सैमसंग, वीवो और ओप्पो के फोन में रही।

 

बाजार हिस्सेदारी के मामले में श्याओमी 27 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद 23 प्रतिशत सैमसंग, 10 प्रतिशत वीवो, नौ प्रतिशत माइक्रोमैक्स और आठ प्रतिशत ओप्पो की हिस्सेदारी रही।

 

रपट में कहा गया है कि करीब दो साल बाद माइक्रोमैक्स ने शीर्ष पांच ब्रांड की श्रेणी में वापसी की है। इसकी अहम वजह रिलायंस जियो और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हाल में मिलने वाला ऑर्डर है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास