धोनी से टक्कर लेने को तैयार स्मिथ, इस एकादश के साथ मैदान में उतरने की संभावना

By अनुराग गुप्ता | Sep 22, 2020

दुबई। आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जहां एक तरफ अपना पहला मुकाबला जीतने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स मजबूत दिखाई दे रही है तो वहीं विदेशी खिलाड़ियों के बिना राजस्थान रॉयल्स की टीम मैदान में उतरने वाली है। इस मुकाबले में रॉयल्स के सबसे शानदार दो खिलाड़ियों के मौजूद नहीं रहने से चेन्नई सुपर किंग्स को भी बड़ी राहत मिलेगी और वह पुरानी एकादश के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को पटकनी देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आत्मविश्वास पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ा होगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। 

इसे भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया, पडिक्कल और चहल चमके 

नहीं हैं ये विदेशी खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और हरफनमौला बल्लेबाज जोस बटलर टीम में मौजूद नहीं रहेंगे। बता दें कि पहले चरण में बेन स्टोक्स टीम से बाहर रहेंगे जबकि पहले मैच में जोस बटलर हिस्सा नहीं ले पाएंगे। क्योंकि उन्हें गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए 36 घंटे का क्वारंटाइन पूरा करना है। हालांकि टीम अपने अनुभवि कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

इंग्लैंड दौरे के दौरान स्टीव स्मिथ को नेट प्रैक्टिस करते समय सिर पर चोट लग गई थी। जिसके बाद वह सीरीज नहीं खेल पाएं थे हालांकि उन्होंने कनकशन टेस्ट को पास कर लिया है और वह अब फिट हैं जो राजस्थान रॉयल्स के लिए खुशी की है। बीते दिनों स्मिथ ने यह साफ कर दिया था कि वह खेलने के लिए तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बयान, कहा- ‘हमारी टीम दवाब में नहीं आती’ 

राजस्थान रॉयल्स ने यूएई में खेले हैं पांच मुकाबले

राजस्थान रॉयल्स ने यूएई में पांच मुकाबले खेले हैं जिनमें से टीम ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। जिसका मतलब है कि यूएई में राजस्थान रॉयल्स की जीत का प्रतिशत 60 फीसदी है। वहीं अगर चेन्नई के साथ खेले गए मुकाबले की बात करें तो राजस्थान ने 133 रन पर अपने सभी विकेट गंवा दिए थे जोकि टीम का यूएई में सबसे कम स्कोर है।

पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2020 का तीसरा और शारजाह में खेला जाने वाला पहला मुकाबला अबु धावी और दुबई में हुए मुकाबले से ज्यादा अलग नहीं होगा क्योंकि अबु धावी, दुबई और शारजाह तीनों स्टेडियम्स की पिच स्लो है। जिसका मतलब है कि गेंद बल्ले पर रुककर आएगी और संभावना यही है कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पहले बैटिंग करनी वाली टीम 150-160 तक का स्कोर दे सकती है। 

इसे भी पढ़ें: अंपायर के विवादित ‘शॉर्ट रन’ कॉल के कारण जीता हुआ मैच हारी KXIP 

संभावित एकादश:

चेन्नई सुपर किंग्स:- एम एस धोनी (कप्तान), मुरली विजय, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, दीपक चहर, पीयूष चावला, लुंगी नगिडी

राजस्थान रॉयल्स:- स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकद, श्रेयस गोपाल, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar