बैंकॉक से मॉस्को जा रही फ्लाइट से निकला धुआं, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित

By अंकित सिंह | May 06, 2025

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सोमवार को अपराह्न करीब 3:50 बजे पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया, जब बैंकॉक से मॉस्को जा रहे एयरोफ्लोट विमान के केबिन के अंदर धुआं निकलने की सूचना मिली। विमान संख्या एसयू 273 में करीब 425 यात्री सवार थे। आपातकालीन प्रतिक्रिया दल को तुरंत सक्रिय किया गया और विमान के उतरने पर उसकी जांच की गई।


दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि विमान में सवार सभी 425 यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मानक विमानन सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुरूप एहतियाती प्रोटोकॉल का पालन किया गया। धुएं के कारण और विमान की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।


प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी