पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने कपिल शर्मा शो में हिस्सा नहीं लिया, फैंस ने क्रिकेटर को किया मिस

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 25, 2025

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'  में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को होस्ट करने वाले हैं, जिसमें हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देओल, राधा यादव और प्रतिका रावल शामिल हुईं हैं। यह सेलिब्रेशन पिछले महीने वर्ल्ड कप में उनकी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए है। हालांकि, एपिसोड के हालिया प्रोमो से पता चला है कि स्मृति मंधाना इस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हैं। म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से अपनी शादी तोड़ने के बाद से उनकी पर्सनल लाइफ पर लोगों का ध्यान है।


स्मृति मंधाना ने छोड़ा कपिल का शो


'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मेकर्स ने बुधवार को इंडियन महिला क्रिकेट टीम के साथ आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया। इस एपिसोड में हेड कोच अमोल मजूमदार भी नजर आएंगे।


प्रोमो में, कपिल को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से ट्रॉफी उठाते समय दिखाए गए भांगड़ा मूव्स के बारे में पूछते हुए देखा जा रहा है। बातचीत में शामिल होते हुए, जेमिमा ने बताया कि स्मृति मंधाना ने ही उन्हें डांस करने के लिए प्रोत्साहित किया था।


हरमप्रीत और जेमिमा ने किया स्मृति का जिक्र


जेमिमा ने कहा, "हैरी दीदी हम लोगों की बात नहीं सुनती हैं। पर स्मृति ने बोला था कि अगर भांगड़ा नहीं किया तो मैं बात नहीं करूंगी लाइफ भर।"


स्मृति का गेम पर फोकस


पलाश से शादी तोड़ने के बाद से स्मृति सिर्फ अपने गेम पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने खुद कहा था कि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है लाइफ में।


कब टेलिकास्ट होगा एपिसोड

 

नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर को यह एपिसोड स्ट्रीम होगा। प्रोमो को इस समय काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह एपिसोड देखने के लिए दर्शके भी एक्साइटेड हैं।

प्रमुख खबरें

स्ट्रेस का सीधा असर गट और हार्मोन पर! अनियमित पीरियड्स से परेशान हैं तो जानें एक्सपर्ट की सलाह

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

Health Tips: नो शुगर चैलेंज, 30 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन और दुरुस्त सेहत, देखें चौंकाने वाले फायदे

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान