बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 212 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 31691 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 212 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पितवार को 31691 पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में दो-दो व्यक्तियों की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 212 हो गयी। विभाग से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश मेंकोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 212 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 35, भागलपुर में 19, गया में 13, दरभंगा में 10, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, रोहतास एवं सारण में 09—09, बेगूसराय एवं नालंदा में 08—08, भोजपुर, समस्तीपुर एवं सिवान में 07—07, खगडिया, मुंगेर, पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में 05—05, जहानाबाद, नवादा एवं पूर्णिया में 04—04, कैमूर, कटिहार, किशनगंज एवं सीतामढी में 03—03, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, लखीसराय एवं मधुबनी में 02—02 तथा बांका, बक्सर, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा एवं शिवहर जिले में 01—01 मरीज की मौत हुई है। विभाग ने बताया कि बिहार में बुधवार को अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार को 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1625 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 31691 हो गये हैं। 


इसमें कहा गया है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 31691 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 4786, भागलपुर के 1942, मुजफ्फरपुर के 1415, नालंदा के 1179, सिवान के 1160, बेगूसराय के 1143, गया के 1189, रोहतास के 1156, पश्चिम चंपारण के 966, नवादा के 1028, मुंगेर के 860, समस्तीपुर के 850, भोजपुर के 836, सारण के 887, मधुबनी के 719, खगडिया के 775, पूर्वी चंपारण 733, वैशाली के 679, गोपालगंज के 671, पूर्णिया के 666, कटिहार के 620, जहानाबाद के 621, दरभंगा के 567, सुपौल के 540, औरंगाबाद के 529, बक्सर के 579, लखीसराय के 544, जमुुई के 495, सहरसा के 434, बांका के 418, मधेपुरा के 454, किशनगंज के 388, शेखपुरा के 376, सीतामढी के 337, कैमूर के 317, अरवल के 324, अररिया के 314 तथा शिवहर जिले के 194 मामले शामिल हैं। विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 10120 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1083 मरीज ठीक हुए।

प्रमुख खबरें

IMD Issues Heatwave Alert | आईएमडी ने 6 राज्यों में लू की चेतावनी जारी की, 3 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश

LokSabha Elections 2024: सपा के नाराज विधायक मनोज पांडेय भी हो गये भाजपाई

हम महिलाओं को लखपति बनायेंगे, बीजेपी शोर मचायेगी तो दो लाख कर देंगेः राहुल गांधी

बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसती थी सपा-कांग्रेस सरकारे, PM Modi बोले- यह वीरता और विकास की धरती