बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 52 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7893 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले में एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,893 हो गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 से अबतक जिन 52 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें से दरभंगा में पांच, बेगूसराय एवं सारण में चार-चार, खगड़िया, नालंदा, पटना एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 291 नए मामले प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में सोमवार को इस रोग से संक्रमण के मामले बढ़कर 7,893 हो गये। बिहार में अबतक प्रकाश में आए 7,893 मामलों में से पटना के 446, मधुबनी के 379, भागलपुर के 368, बेगूसराय के 348, सिवान के 346, रोहतास के 316, मुंगेर के 306, खगड़िया के 296, कटिहार के 267, पूर्णिया एवं दरभंगा के 266-266, समस्तीपुर के 247, जहानाबाद के 221, गोपालगंज के 217, बांका के 212, मुजफ्फरपुर के 206, बक्सर के 205, नवादा के 203, सुपौल के 202, सारण के 185, नालंदा के 177, गया के 172, औरंगाबाद के 169, पूर्वी चंपारण के 167, मधेपुरा के 160, भोजपुर के 159, सहरसा के 152, कैमूर के 149, किशनगंज के 146, वैशाली के 134, शेखपुरा एवं पश्चिम चंपारण के 132-132, सीतामढ़ी के 129, अररिया के 103, अरवल के 91, लखीसराय के 87, शिवहर के 74 तथा जमुई जिले के 58 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 1,63,476 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 5767 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

एमसीडी आयुक्त की वित्तीय शक्तियां बढ़ाने की फाइल शहरी विकास मंत्री के पास लंबित: उपराज्यपाल सचिवालय

इराकी अधिकारी कर रहे हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या मामले की जांच

नवलनी के समूह के लिए काम करने के आरोप में दो रूसी पत्रकार गिरफ्तार