केरल में राहत कार्यों पर अब तक 1,236 करोड़ रुपये खर्च हुये: मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2018

तिरुवनंतपुरम। केरल के उद्योग मंत्री ई पी जयराजन ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने आयी विनाशकारी बाढ़ से निपटने संबंधी राहत कार्यों पर केरल सरकार अब तक 1,236 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अभी तक 5.70 लाख परिवारों को 10,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई।’

’उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में 42,000 और परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि बाढ़ में जान गंवाने वाले 193 लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिये गये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ के कारण 40,000 करोड़ रुपये का शुरूआती नुकसान का आकलन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर राहत पैकेज की मांग करेगी।

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता