Instagram से शुरू हुई थी Sobhita Dhulipala और Naga Chaitanya की लव स्टोरी, फैन का एक सवाल था इसकी वजह

By एकता | Mar 19, 2025

पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की है। दोनों ने वोग मैगजीन के अप्रैल अंक के लिए इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें की हैं। आपको बता दें कि सोभिता और चैतन्य वोग मैगजीन के अप्रैल अंक के कवर पेज पर नजर आ चुके हैं, जो 70 के दशक की थीम पर आधारित था।

 

इसे भी पढ़ें: लेकिन तू तो दलित है... ट्रोल की टिप्पणी को Shikhar Pahariya ने नहीं किया नजरअंदाज, दी जोरदार प्रतिक्रिया


वोग को दिए इंटरव्यू में, सोभिता ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई। उन्होंने कहा कि यह सब इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक द्वारा पूछे गए एक साधारण सवाल से शुरू हुआ। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं सवालों को छांट रही थी जब मैंने एक सवाल देखा जिसमें पूछा गया था, आप चैय अक्किनेनी को फ़ॉलो क्यों नहीं कर रहे हैं?' इसके बाद अभिनेत्री ने बताया कि वह चैय की प्रोफाइल पर गयी और उन्होंने देखा कि वह केवल 70 लोगों को फॉलो करते हैं। सोभिता ने बताया कि यह देखकर उन्हें खुशी हुई और फिर उन्होंने चैतन्य को फॉलो करना शुरू किया।

 

इसे भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के छोटे भाई शुभदीप ने मनाया अपना पहला जन्मदिन, सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो


अपने रोमांस के बारे में आगे बात करते हुए, शोभिता ने कहा कि इसके तुरंत बाद, उन्होंने अपने DM में चैट करना शुरू कर दिया और आखिरकार, अप्रैल 2022 में, चैय ने अपनी पहली ब्रेकफ़ास्ट डेट के लिए मुंबई की फ़्लाइट बुक कर ली। अभिनेत्री ने कहा कि कोई माइक ड्रॉप नहीं हुआ। यह बहुत ही स्वाभाविक रूप से हुआ। वे एक-दूसरे के परिवारों से मिले और चैय ने आखिरकार शादी का प्रस्ताव रखा। पिछले साल दिसंबर में उनकी शादी हुई।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील