Madhya Pradesh के सामाजिक कार्यकर्ता तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस में शामिल हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2023

हैदराबाद। मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले के तथाकथित ‘व्हिसलब्लोअर’ आनंद राय सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ (बीआरएस) में बुधवार को शामिल हुए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राय यहां बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। सूत्रों ने बताया, “मध्य प्रदेश में सनसनीखेज व्यापम घोटाले को सामने लाने वाले राज्य के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता आनंद राय बुधवार को बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।” राय के साथ ही मध्य प्रदेश के कई आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता भी बीआरएस में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: Odisha train accident: 39 और शव भुवनेश्वर स्थित एम्स लाए गए

मध्य प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता 30 मई को राव की उपस्थिति में यहां बीआरएस में शामिल हुए थे। पिछले साल दिसंबर में अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से बदलकर बीआरएस करने के बाद राव ने अपनी पार्टी का विस्तार करने के लिए हाल के महीनों में पड़ोसी महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित किया है।

प्रमुख खबरें

बंगाल में PM मोदी ने वंदे मातरम को कहा राष्ट्रीय जागरण मंत्र, विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री