कोहली के जन्मदिन पर बधाइयों का लगा तांता, अनुष्का बोलीं- भगवान का शुक्रिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपना 30वां जन्मदिन मनाने के लिए देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध धार्मिक शहर हरिद्वार में हैं तो वही उनके प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई दे रहे हैं। शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई रिकार्ड अपने नाम करने वाले कोहली हरिद्वार में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ गये हैं। कोहली को सबसे पहले बधाईं देने वालों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आने वाले वर्ष में आपकी सफलता और खुशी की कामना करता हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं कोहली।’

अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा, ‘इनके जन्म के लिए भगवान का शुक्रिया।’ 

बीसीसीआई ने भी कोहली को बधाईं देते हुए ट्वीट किया, ‘कई मैच विजेता पारियां खेलने वाले भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, ‘विराट कोहली को आने वाले वर्ष में ढेर सारी सफलता मिले।’

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ट्वीट किया, ‘इस धनतेरस पर मेरी शुभकामनाएं है कि अगला एक साल अपके लिए ‘रनतेरस’ बना रहे। जन्मदिन की बधाईं।’

पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, ‘हाथ की जादुई छड़ी से हम सबको रोमांचित करने वाले। एक ऐसा इंसान जो प्रदर्शन में निरंतरता को नयी परिभाषा दे रहा है और जिस में अच्छा करने की भूख है, मेरी शुभकामनाएं हैं कि आने वाला समय आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

सुरेश रैना ने लिखा, ‘क्रिकेट सम्राट, जन्मदिन की बधाई विराट। आपके लिये यह शानदार रहे।’

इनके अलावा, ऋद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा, , हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भी सोशल मीडिया के जरिये कोहली को बधाईं देने वालों में शामिल है। कोहली हाल ही में वनडे में सबसे तेजी से 10000 रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है। पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर ने नाम था जिन्होंने 259 मैंच में यह रिकार्ड बनाया था जबकि कोहली ने यह आंकड़ा महज 205 मैचों में छू लिया।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार