राजनीतिक ध्रुवीकरण को पाटने में सोशल मीडिया कर सकता है मदद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2018

वाशिंगटन। प्राय: ध्रुवीकरण और मनमुटाव को बढ़ावा देने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क राजनीतिक ध्रुवीकरण को कम करने का हल भी दे सकता है। अमेरिका में हुए एक नए अध्ययन से यह जानकारी मिली है। पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 2,400 रिपब्लिकन और डेमोक्रेट समर्थकों से आर्कटिक समुद्री बर्फ स्तर पर जलवायु परिवर्तन के हालिया आंकड़ों की व्याख्या करने को कहा। 

 

पीएनएएस जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार शुरूआत में 40 फीसदी रिपब्लिकन समर्थकों ने आंकड़ों की गलत व्याख्या की। उन्होंने कहा कि आर्कटिक समुद्र बर्फ स्तर बढ़ रहा है। 26 फीसदी डेमोक्रेट ने भी यही गलतियां की। हालांकि इसके बाद एक अज्ञात सोशल मीडिया नेटवर्क में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस आंकड़े पर अपने विचार साझा किए। इस बार 88 फीसदी रिपब्लिकन और 86 फीसदी डेमोक्रेट ने इसकी सही व्याख्या की और इस पर सहमत हुए कि समुद्री बर्फ स्तर में गिरावट आ रही है। 

 

पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के डेमन सेंटोला ने कहा, 'नई वैज्ञानिक सूचनाएं लोगों के विचार को नहीं बदलती है। वे अपने विश्वास के अनुसार ही आंकड़ों की व्याख्या करते हैं।' सेंटोला ने बताया, 'लेकिन अगर आप इन लोगों को एक समतामूलक सोशल नेटवर्क पर बातचीत करने का मौका देते हैं जहां कोई भी व्यक्ति दूसरे से शक्तिशाली न हो तो हम इस बात का महत्वपूर्ण प्रभाव देखते हैं कि लोग एक-दूसरे से सीखते हैं और ध्रुवीकरण कम होता है।' 

प्रमुख खबरें

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने साधा निशाना

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें