सामाजिक कार्यकर्ता ने बीजेपी MLC पर सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन का लगाया आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने विधान परिषद के नवनिर्वाचित भाजपा सदस्य गोपीचंद पडलकर पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। शहर के कार्यकर्ता संतोष बिचूकले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सांगली जिला कलेक्टर को बुधवार को एक पत्र लिख पडलकर और उसके साथियों को 14 दिन तक पृथक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एमएलसी कोविड-19 से प्रभावित मुम्बई और पुणे से होकर मंगलवार रात सांगली आए थे। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के 1,12,359 मरीज, अब तक 3,435 लोगों की मौत

उन्होंने दावा किया ‘‘ बुधवार को पडलकर सम्मान सामारोह और एक शादी सहित कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए और सांगली की अत्पदी तहसील के कुछ गांवों में अपने समर्थकों से भी मुलाकात की।’’ संतोष ने कहा कि उन्होंने सांगली जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज की है और एमएलसी तथा उसके समर्थकों को 14 दिन तक पृथक करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास सभी वीडियो और तस्वीरें हैं, जिसे मैंने जिला प्रशासन को सौंप दिया है। ’’ पडलकर पिछले सप्ताह ही निर्विरोध विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे। एमएलसी ने इस मामले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान