जामिया फायरिंग पर बोले येचुरी, गृह युद्ध के हालात की तरफ बढ़ रहा है समाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2020

नयी दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक युवक द्वारा गोली चलाए जाने की घटना की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि समाज गृह युद्ध जैसे हालात की तरफ बढ़ रहा है और इसके लिए सिर्फ भाजपा सरकार जिम्मेदार है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद येचुरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ समाज गृहयुद्ध जैसे हालात की तरफ बढ़ रहा है और इसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार है।’’

इसे भी पढ़ें: सीताराम येचुरी की सरकार से मांग, बोले- CAA वापस लो, NPR में नहीं देंगे जवाब

उन्होंने जामिया इलाके में एक युवक के गोली चलाने और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का हवाला देते हुए यह टिप्पणी की। येचुरी ने आरोप लगाया,   सरकार ने प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत का कोई संकेत नहीं दिया। इसके उलट वह हिंसा का सहारा ले रही है। गौरतलब है कि संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान सीएए का विरोध करते हुए कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के सदस्य बांह पर काली पट्टी बांधकर पीछे की सीटों पर बैठे।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला