कोरोना वायरस ने धीमी की शेयर बाजारों की चाल,जानें कितना नीचे गया सेंसेक्स-निफ्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2020

मुंबई। कोरोना वायरस के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच मंगलवार को शेयर बाजारों की शुरुआत धीमी रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 245 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ बंद, जानें किन कंपनियों को हुआ घाटा

ब्रोकरों के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की बढ़ती संख्या और इसके अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ रही है। इस वजह से निवेशकों का रुख सावधानी भरा है। कोरोना वायरस से मंगलवार तक मरने वालों की संख्या 1868 हो चुकी है। जबकि 72 हजार से अधिक लोग इससे प्रभावित है्ं। बीएसई सेंसेक्स 245 अंक घटकर 40,810 अंक पर खुला। सुबह 11 बजे के कारोबार में यह 301.47 अंक यानी 0.73 प्रतिशत गिरकर 40,754.22 अंक पर चल रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 41,055.69 अंक पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: लाल निशान पर पहुंचा सेंसेक्स-निफ्टी, कच्चे तेलों की कीमतों में आई गिरावट

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंक गिरकर 11,971 अंक पर खुला। जबकि 11 बजे के कारोबार में यह 98.95 अंक यानी 0.82 प्रतिशत घटकर 11,946.85 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में यह 12,045.80 अंक पर बंद हआ था। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल भाव 1.13 प्रतिशत टूटकर 57.02 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शेयर बाजारों से 374.06 करोड़ रुपये की पूंजी निकासी की।

 

प्रमुख खबरें

Putin के भारत दौरे से Pakistan में मचा हड़कंप, सत्ता के गलियारों से लेकर टीवी स्टूडियो तक दिख रही चिंता की लहर

Dhurandhar X Review | रणवीर सिंह की धुरंधर पर दर्शकों का प्यार बरसा, फिल्म को कहा दिलचस्प एक्शन-ड्रामा, देखें फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यु

IndiGo Flights Cancellation: उड़ानें रद्द होने के बीच DGCA ने फ्लाइट क्रू के लिए बनाए गए Weekly Rest Norms वापस लिए

IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार