Solapur: श्रद्धालुओं से भरी वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2026

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में तेज रफ्तार एक ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सभी पीड़ित वैन में सवार थे और ठाणे जिले के डोंबिवली निवासी थे।

पुलिस ने बताया कि विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं का एक समूह ठाणे से लगभग 400 किलोमीटर दूर सोलापुर जिले के मंदिर नगर पंढरपुर जा रहा था। सोमवार शाम मंगलवेधा तालुका के देगांव शिवरा गांव के पास हुई इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए।

पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मणी के मंदिर हैं। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं - सोनम अहिरे, सविता गुप्ता और योगिनी केकाने - की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक बच्चे ने सोलापुर के जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ट्रक बहुत तेज गति से आ रहा था और उसने वैन को सामने से टक्कर मार दी। वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कुछ यात्री सड़क पर जा गिरे।’’

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने सोलापुर के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें घायलों के लिए उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: Aravalli विवाद के बीच बनाएं Weekend Trip का प्लान, ये 3 जगहें इतिहास और रोमांच से हैं भरपूर

मंत्रालय में CM फडणवीस संग की थी लास्ट मीटिंग, Baramati Plane Crash में Ajit Pawar ने गंवाई जान

Manipur में पीड़ितों को मिलती रहेगी राहत, Supreme Court ने Judges Panel का कार्यकाल दो साल बढ़ाया

Hanuman Ji Ke Upay: बजरंगबली की Powerful Blessings, गुप्त रूप से चढ़ाएं ये 5 चीजें, हर संकट-बाधा होगी दूर