आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल हटाने के कुछ अचूक उपाय

By रेनू तिवारी | Apr 18, 2018

खूबसूरत चेहरे की असली सुन्दरता आँखों से होती है ये तो आप मानते ही हैं। लड़की हो या लड़का हर कोई यंग, फ्रेश और आकर्षक लगना चाहता है। आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं की मुख्य समस्या अपने चेहरे को लेकर होती है। कभी चेहरे पर पड़ रहे काले धब्बे, कील मुंहासे या फिर आंखों के नीचे पड़ रहे ब्लैक सर्कल हमारे चेहरे को बदनुमा बना देते हैं। इसे मेकअप के द्वारा कितना भी छुपाने की कोशिश की जाये, लेकिन ये दाग छिपते नहीं हैं। चेहरे की ये समस्याएं अगर एक या दो महिलाओं की हो तो बात भी बनती है, लेकिन आजकल के दौर में यह समस्या हर महिला की बन चुकी है।

क्यों होते हैं आँखों के नीचे डार्क सर्कल 

 

आजकल की जिंदगी में बड़े से लेकर बच्चे तक इतना व्यस्त हैं कि वो अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या पर ध्यान नहीं दे पाते और सही रहन-सहन और सही खान-पान ना मिल पाने के कारण हमारे शरीर को उचित पोषण नहीं मिल पाता है। इसके अलावा पूरी नींद भी अक्सर नहीं मिल पाती है। जिसके कारण महिलाओं को ऐसे काले घेरे का सामना करना पड़ता है। मुख्य रूप से निम्नलिखित कारणों से आँखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं- 

 

तनाव

उम्र का असर

कंप्यूटर या मोबाइल का अधिक उपयोग

अनुवांशिक

खान पान सही न होना

पर्याप्त नींद न लेना

थकान

आयरन की कमी

एलर्जी

शराब या स्मोकिंग अधिक करना

हार्मोन का असंतुलन

गर्भावस्था

 

वैसे इसे दूर करना इतना भी मुश्किल नहीं है। अगर हम अपने चेहरे की नियमित रूप से उचित देखभाल करें तो इस तरह के काले घेरे से बचा जा सकता है।

 

आंखों के काले घेरे को दूर करने के उपाय --

 

बादाम तेल: इसमें विटामिन ई होता है जो आँखों के डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है। बादाम तेल आँखों की नाजुक त्वचा के लिए बेहतर होता है। इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना चाहिए। रात भर इसे लगा रहने दें। सुबह अपना चेहरा साफ़ पानी के साथ धो लें।

 

नारियल तेल: नाजुक त्वचा के लिए नारियल का तेल अच्छा मॉइस्चराइज़र है। रात को सोने से पहले अपने हाथों में नारियल तेल लेकर हल्के से आँखों के नीचे मालिश करें। इस प्रकार कम से कम एक हफ्ते तक करें। आपको खुद इसका असर दिखाई देगा।

 

टमाटर: आँखों के नीचे से डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है। यह नेचुरल तरीके के साथ आँखों के काले घेरे को खत्म करता है। इसके साथ आपकी त्वचा कोमल और फ्रेश बनी रहती है।

 

नींबू का इस्तेमाल: नींबू में विटामिन सी की मात्रा मौजूद होती है इसका इस्तेमाल करने के लिए ताजे नींबू का रस निकालें। फिर उसे कॉटन की सहायता से आँखों के नीचें लगायें। दस मिनट के बाद अपना चेहरा पानी से साफ़ कर लें। नियमित रूप से करने से आपके डार्क सर्कल खत्म हो जायेंगे।

 

एलोवेरा: डार्क सर्कल दूर करने के लिए आप एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा को आँखों के नीचे रगड़ने से डार्क सर्कल नष्ट हो जाते हैं।

 

आलू का प्रयोग: आलू का प्रयोग डार्क सर्कल को दूर करने के लिए किया जा सकता है। आलू के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। इस मिश्रण को रुई की सहायता से आँखों के नीचें लगायें। आपके काले घेरे समाप्त हो जायेंगे।

 

ग्रीन टी बैग: ग्रीन टी का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं। इसके साथ ही यह आँखों की सूजन को भी कम करती है। 

 

दूध का इस्तेमाल: ठंडे दूध के लेप से आँखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है। कच्चे दूध को ठंडा होने के लिए रख दें। उसके बाद कॉटन की सहायता से दूध को आँखों के नीचें लगाएं। यह प्रक्रिया दिन में दो बार करें।

 

संतरे के छिलके: संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें इस इस पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें। अब इसे अपनी आँखों के नीचें लगायें, काले घेरे खत्म हो जायेंगे।

 

पुदीना: पुदीना आँखों को ठंडक देता है। पुदीने को पीस कर इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करें। अब पन्द्रह मिनट के लिए इसे अपनी आँखों पर लगाएं, फिर इसे साफ़ कर दें कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देगा।

 

-रेनू तिवारी

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया