कुछ मौजूदा सांसद रिपीट, महिला कैंडिडेट पर भी जोर, DMK ने अपनी 21 उम्मीदवारों की लिस्ट में किसे कहां से उतारा

By अभिनय आकाश | Mar 20, 2024

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी का घोषणापत्र भी जारी किया। डीएमके के घोषणापत्र में मुख्य वादे पुडुचेरी को राज्य का दर्जा और नीट परीक्षा पर प्रतिबंध हैं। पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि यह द्रमुक है जो चुनाव से पहले घोषणापत्र बनाती है और जो हम कहते हैं वह करती रहती है, यही हमारे नेताओं ने हमें सिखाया है। जो योजनाएं द्रविड़ मॉडल के तहत लागू की गईं तमिलनाडु की बेहतरी को पूरे भारत में ले जाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पुडुचेरी को राज्य का दर्जा, NEET पर बैन, DMK ने अपने घोषणापत्र में क्या वादें किए

उम्मीदवारों की सूची

द्रमुक ने उत्तरी चेन्नई से कलानिधि वीरासामी को मैदान में उतारा है।

दक्षिण चेन्नई से तमिलची थंगापांडियन

सेंट्रल चेन्नई से दयानिधि मारन

थुथुकुडी से कनिमोझी

टीआर बालू श्रीपेरुंबत्तूर से चुनाव लड़ेंगे

अराकोणम से जगत्रचाहन

वेल्लोर से कादिर आनंद

तिरुवनमलाई से अन्नादुराई

आरणी से धरणी

सेलम से सेल्वागपति

इरोड से प्रकाश

नीलगिरि का ए राजा

कोवई से गणपति राजकुमार

पेरम्बलूर से अरुण नेरू

तंजौर से मुरासोली

थेनी से थंगा तमिल सेल्वम

थेनकासी से रानी

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में बीजेपी और पीएमके के बीच हुआ गठबंधन, जानिए रामदास के नेतृत्व वाली पार्टी का महत्व

एआईएडीएमके ने जारी की सूची

तमिलनाडु में विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी महासचिव ई. के. पलानीस्वामी द्वारा जारी सूची में अन्नाद्रमुक ने पूर्व सांसद जे जयवर्धन और पूर्व विधायक डॉ. पी सरवनन को उम्मीदवार बनाया है। अन्य उम्मीदवारों में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हैं। राज्य की 39 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव होगा। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली हाईकोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार को दिया ये निर्देश, आपत्तिजनक सामग्री से जुड़ा है मामला

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा, लापरवाही की जांच के लिए एसआईटी का गठन

Vastu Tips: हर समय महसूस होती है उदासी तो आजमाएं ये अचूक वास्तु टिप्स, बढ़ेगी पॉजिटिविटी

Goa Fire Update - थाईलैंड से दिल्ली लाए गए आरोपी लूथरा ब्रदर्स, गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार