Vastu Tips: घर में बार-बार कोई पड़ रहा है बीमार, ये Vastu Tips बदल सकते हैं आपकी Health और Life

By अनन्या मिश्रा | Jan 06, 2026

जब भी हमारे घर या फिर जीवन में किसी तरह की कोई समस्या या परेशानी आती है, तो हम सभी सबसे पहले अपने घर के वास्तु को दिखाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गलत वास्तु होने के कारण घर में परेशानियां आती हैं और घर में निगेटिविटी आने लगती है। ऐसे में अगर घर में कुछ न कुछ समस्याएं बनी रहती हैं और घर में अक्सर कोई न कोई बीमार रहता है, तो जरूरी है कि आप अपने घर वास्तु के लिए कुछ खास उपाय अपना सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।


खाना खाने की दिशा में बदलाव

अगर आपके घर में बीमारी बनी रहती है, तो आपको खाना खाने वाली दिशा में बदलाव करना चाहिए। खाना खाने के दौरान चेहरा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। ऐसा करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। वहीं अगर आप गलत दिशा में बैठकर खाना खाते हैं, तो पाचन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। वहीं इससे आपके जीवन में तनाव बढ़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि सही दिशा में बैठकर आप खाना खाएं।

इसे भी पढ़ें: January 2026 में धन लाभ के महायोग, इन Lucky Dates पर Money-लेनदेन से चमकेगी आपकी किस्मत


दवा रखने की जगह बदलें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपको उत्तर-पूर्व दिशा में दवाओं को रखना चाहिए। क्योंकि यह दिशा दवाएं रखने के लिए सही होती है। वहीं बृहस्पति ग्रह आपके जीवन से बीमारी की समस्या को कम करता है और आप सेहतमंद बने रहते हैं। इसलिए आपको इस तरह के उपाय करने चाहिए और इससे आपके घर का वास्तु भी सही हो सकता है।


इन बातों का रखें ध्यान

अपने घर में कुछ ऐसे प्लांट लगाएं, जो घर में पॉजिटिविटी फैलाएं।

घर में किसी भी जगह पर ऐसे ही दवाएं न रखें, अगर आप ऐसा करते हैं, तो जीवन में बीमारी कम नहीं होगी।

गुरुवार के दिन दवाएं न लें, वरना बीमारी अधिक बढ़ सकती है।

वहीं घर का वास्तु सुधारने के लिए किसी ज्योतिष या पंडित की सलाह ले सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Steve Smith बने एशेज इतिहास में दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर, सिडनी टेस्ट में रचा कीर्तिमान

Mustafizur Rahman केकेआर से रिलीज़ के बावजूद बेफिक्र, बीपीएल में रंगपुर के लिए पूरी तरह फोकस

ISL की वापसी! 9 महीने बाद खत्म हुआ भारतीय फुटबॉल का सूखा, 14 फरवरी से शुरू होगा एक्शन

IIMs में लौटा सुनहरा दौर, बैन और मैकिन्से जैसी बड़े फर्मों ने बढ़ाई हायरिंग और सैलरी।