कभी-कभी हिंसा जरूरी होती है...RSS के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने ऐसा क्यों कहा?

By अभिनय आकाश | Jan 24, 2025

राष्ट्रीय स्वयं सेवर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अहिंसा की रक्षा के लिए कभी कभी हिंसा जरूरी होता है। अपने संबोधन में भैयाजी  जोशी ने जोर देकर कहा कि भारत हमेशा से शांति और अहिंसा के मार्ग पर चला है। लेकिन धर्म की रक्षा के लिए समय समय पर कड़े कदम उठाने की जरूरत है। भैयाजी जोशी ने कहा कि हिंदू सदा ही अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। धर्म की रक्षा के लिए हमें वे काम भी करने होंगे जिसे दूसरे लोग अधर्म करार दे सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में हिंदू डर आध्यात्मिक मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में के आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी, चुके सीएम भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे। इस मौके पर भैय्याजी जोशी ने कहा कि अहिंसा के विचार की रक्षा के लिए हिंसा कभी-कभी जरूरी होती है।

इसे भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर भिवंडी पहुंचे, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

वरिष्ठ आरएसएस नेता ने कहा कि अपने धर्म की रक्षा के लिए वे काम भी करने सी होंगे जिन्हें दूसरे लोग अधर्म करार देंगे। ऐसे काम ज्य हमारे पूर्वजों ने भी किए थे। उन्होंने इस बात पर हत जोर दिया कि भारत को शांति के रास्ते पर सभी को 16 साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के कई अलावा कोई भी ऐसा देश नहीं है जो सभी को साथ लेकर चलने में सक्षम हो। आरएसएस नेता के अनुसार, भारत के लोगों को शांति के पथ पर सबको साथ लेकर चलना होगा क्योंकि जो सबको साथ लेकर चल सकता है वही शांति स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई धर्म लोगों को अपने-अपने धर्मों का पालन करने की अनुमति नहीं देता है तो शांति स्थापित नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: हम संविधान के लिए मर मिटने को तैयार, बेलगावी में बोलीं प्रियंका गांधी- राहुल से डरती है सरकार

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि शांति का मार्ग सद्भाव से होकर जाता है। भारत के अलावा दुनिया को साथ लेकर चलने वाला और कोई देश नहीं है। हम वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ चलते हैं। भारत विभिन्न विचारों को एक साथ लेकर चलने वाले देश है। इसीलिए भारत कोई नेता नहीं बल्कि विश्व गुरु बनेगा। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची