समाज को प्रभावित करने वाली फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं: सोनम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2018

मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं जो ना केवल लोगों का मनोरंजन करें बल्कि उनका प्रभाव भी समाज पर पड़े। सोनम ने कहा कि एक फिल्म का चुनाव करते वक्त लोग अपने चरित्र और कहानी पर विश्वास करते हैं। सोनम ने कहा, ‘‘मैं ऐसी कहानी की तलाश में हूं जिसकी कहानी या मेरा किरदार समाज पर प्रभाव डाले और लोगों का मनोरंजन भी करे।...मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं जो मनोरंजन करने के साथ समाज को कोई संदेश भी दे।’’ 

 

वर्ष 2018 सोनम के लिए बहुत अच्छा रहा। इस साल उन्होंने ‘पैडमैन’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘संजू’ फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने कहा कि ‘रांझना’ की रिलीज के वक्त से सब कुछ अच्छा हो रहा है।....कुछेक निर्देशकों ने उन पर भरोसा किया और लोगों की धारणाओं में बदलाव आया। छह साल हो गये हैं और उनकी कोई फिल्म फ्लाप नहीं हुई। 

 

सोनम ने अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘द जोया फेक्टर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। विधु विनोद चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’’ में सोनम पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी।

प्रमुख खबरें

Chinese Astronauts छह महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर लौटे

International Labour Day 2024: हर साल 01 मई को मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस, जानिए इतिहास और महत्व

Jharkhand में नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में 60 वर्षीय व्यक्ति को उम्रकैद

Godrej परिवार में बंटवारा: आदि, भाई के पास सूचीबद्ध कंपनियां; चचेरे भाई-बहन को गैर सूचीबद्ध कंपनियां