भारतीय संगीत के दीप्तिमान प्रतीक थे एस पी बालासुब्रमण्यम: सोनिया गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जानेमाने गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शनिवार को कहा कि वह भारतीय संगीत जगत के एक दीप्तिमान प्रतीक थे। उन्होंने बालासुब्रमण्यम के पुत्र एसपीबी चरण को भेजे शोक संदेश में कहा, ‘‘ एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ। वह छह हफ्तों तक कोविड-19 से बहुत बहादुरी से लड़े।’’ सोनिया के मुताबिक, बालासुब्रमण्यम भारत की समृद्ध संगीतात्मक और भाषायी संस्कृति के दीप्तिमान प्रतीक थे। उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम और हिंदी में पूरी मधुरता और भावनात्मक शक्ति के साथ गाने गाए। 

इसे भी पढ़ें: अपनी मधुर आवाज, बेमिसाल संगीत से हमेशा यादों में रहेंगे एस पी बालासुब्रमण्यम... 

उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस की चपेट में आए बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अगस्त में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज