सोनिया ने रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा, सांसद निधि में बची राशि कोरोना से निपटने में खर्च की जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2021

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा है कि उनकी सांसद निधि में बची राशि उनके संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने एवं जनता को राहत देने के लिए खर्च की जाए। सोनिया ने जिला अधिकारी के नाम लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी की ओर से इस साल दो जनवरी को पत्र लिखकर सूचित किया गया था कि सांसद निधि में 1.17 करोड़ रुपये बचे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक मतदान अवधि में तृणमूल कार्यकर्ताओं की हिरासत के आदेश दे रहे हैं: ममता


उन्होंने जिला अधिकारी से कहा कि वह इस पूरी राशि को रायबरेली में कोरोना महामारी से लोगों के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने और अन्य आवश्यकताओं पर नियमानुसार खर्च किया जाए। सोनिया गांधी 2004 से रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar