COVID-19- दक्षिण कोरिया के नाइटक्लबों और जिम में लगेगा क्यूआर कोड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2020

सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने नाइटक्लबों, कराओके कक्षों और जिम से कहा है कि वे अपने यहां आने वाले लोगों के स्मार्टफोन के क्यूआर कोड को दर्ज करें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका तत्काल पता लगाया जा सके। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकधाम केन्द्र के अनुसार बुधवार को देश में संक्रमण के मामले 11,902 हो गए हैं और 276 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के कम से कम 41 मामले सियोल की घनी आबादी वाले मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र से सामने आए हैं जहां अधिकारी मनोरंजन स्थलों ,गिरजाघरों की सभाओं और कम आय वाले कर्मचारियों से जुड़े संक्रमण के मामलों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बाइडेन अभियान का दावा- ट्रंप की ‘अक्षमता’ का परिणाम भुगत रहे लाखों अमेरिकी

मई के अंत से देश में प्रतिदिन 30 से 50 नए मामले सामने आ रहे हैं। और इससे संक्रमण को काबू में करने के कठिनाई से हासिल किए गए लक्ष्य को झटका लग सकता है। लोग यहां सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने में ढिलाई बरत रहे हैं। सियोल, इंचियोन और दाइजियोन में एक सप्ताह परीक्षण के बाद ‘उच्च जोखिम’ वाले स्थानों में क्यूआर कोड स्कैन की जरूरत महसूस की जा रही है। इन स्थानों में 300 कारोबारियों ने इंटरनेट कंपनी नावेर के ऐप को इस्तेमाल कर 6,000 ग्राहकों की सूचनाएं एकत्र कीं। सरकार भी गिरजाघरों, पुस्तकालयों, अस्पतालों और थियेटर से प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने का अनुरोध कर रही है।

प्रमुख खबरें

Smriti Mandhana की सगाई की अंगूठी गायब! Palash Muchhal से शादी टलने के बाद भारतीय क्रिकेटर ने शेयर की पहली पोस्ट, फैंस हैरान

आर्म्स डील: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट; कोर्ट ने ईडी को दिया 24 जनवरी का वक्त

Prabhasakshi NewsRoom: वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए Shashi Tharoor ने पेश किया विधेयक, बोले- महिला की ना का मतलब ना होना चाहिए

National Herald case डीके शिवकुमार को EOW का समन, बोले- सब कुछ साफ है, फिर क्यों जांच?