By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2017
सोल। दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे भ्रष्टाचार एवं सत्ता के दुरुपयोग के मामले में पूछताछ के लिए आज अभियोजकों के समक्ष पेश हुईं। भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ही उन्हें सत्ता से बेदखल किया गया था। सोल स्थित अभियोजक कार्यालय में पहुंचते ही पार्क ने जनता से माफी मांगी और कहा: ‘‘मैं पूरी ईमानदारी से जांच में सहयोग करूंगी।’’
दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति पार्क पर दिसंबर में संसद ने अभियोग चलाया था। उनके विरोध में और उन्हें पद से हटाने की मांग को लेकर लाखों लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया था।