साउथ सुपरस्टार की हिमालय यात्रा, रजनीकांत पहुंचे चमोली बद्रीनाथ धाम

By अभिनय आकाश | Oct 06, 2025

सुपरस्टार रजनीकांत 50 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और दक्षिण भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उनके प्रशंसकों की एक बड़ी संख्या है। हाल ही में उनकी फिल्म कुली रिलीज़ हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद, थलाइवा रजनीकांत ने अभिनय से ब्रेक लेकर आध्यात्मिक यात्रा शुरू कर दी है। वह अपने दोस्तों के साथ हिमालय की यात्रा पर हैं। इस बीच, उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें अभिनेता एक साधारण और सादगी भरे जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऋषिकेश के बाद, अभिनेता ने सोमवार को श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड पेपर लीक: CM धामी का बड़ा ऐलान, CBI करेगी जांच, युवाओं का आंदोलन समाप्त

रजनीकांत 6 अक्टूबर की सुबह श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचे और भगवान बद्रीविशाल की पूजा-अर्चना की। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और उन्हें धाम का प्रसाद भेंट किया। उल्लेखनीय है कि तमिल फिल्म स्टार रजनीकांत हर साल उत्तराखंड के पवित्र तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए आते हैं। रजनीकांत की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वे ऋषिकेश में सादगी भरी जीवनशैली का आनंद लेते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में सुपरस्टार सड़क किनारे खड़े होकर अपने दोस्तों के साथ प्लेट में सादा खाना खाते नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर ने फैन्स का दिल जीत लिया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स फोटो पर कमेंट कर रजनीकांत की सादगी की तारीफ कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: पुलिस के सामने दिया बयान अस्वीकार्य, दो लोगों का आजीवन कारावास रद्द: उत्तराखंड उच्च न्यायालय

इन तस्वीरों में रजनीकांत बेहद साधारण परिधान में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने सफ़ेद धोती और कुर्ता पहना हुआ है और गले में दुपट्टा डाला हुआ है। सुपरस्टार का सादगी भरा अंदाज़ देखकर एक यूज़र ने कमेंट किया असली सुपरस्टार यही हैं, जेलर। एक और यूज़र ने लिखा, 'मैंने बॉलीवुड में इतना डाउन-टू-अर्थ सुपरस्टार कभी नहीं देखा।' एक और यूज़र ने लिखा, 'इसलिए वो सुपरस्टार हैं। इतनी सादगी किसी और में नहीं हो सकती।' 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?