अपनी मधुर आवाज, बेमिसाल संगीत से हमेशा यादों में रहेंगे एस पी बालासुब्रमण्यम...

By रेनू तिवारी | Sep 25, 2020

नयी दिल्ली। प्रख्यात पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का निधन  चेन्नई में शुक्रवार को 1.04 बजे एक निजी अस्पताल में हुआ। । वह 74 वर्ष के थे।COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद, बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को MGM हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बालासुब्रमण्यम ने शुरूआत में ठीक रिकवरी कर ली थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत खराब हो गयी थी। 25 सितंबर को वह जिंदगी की जंग हार गये। 7 सितंबर को, उन्होंने COVID-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया लेकिन उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया।

उनके निधन से सिनेमा सहित राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है। दिग्गज कलाकार को देश के प्रधान मंत्री से लेकर गृहमंत्री तक सभी ने श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान के लिए उन्हें याद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर, एआर रहमान और सलमान खान ने एसपी बालासु्ब्रमण्यम को याद किया

अमित शाह ने मशहूर गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम को किया याद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मशहूर गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम के निधन पर शुक्रवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मधुर आवाज और बेमिसाल संगीत हमेशा लोगों के दिलों में गूंजती रहेगी। कोरोना वायरस की चपेट में आए 74-वर्षीय बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अगस्त में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘पार्श्‍व गायक और पद्मश्री एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। वह अपनी मधुर आवाज और बेमिसाल संगीत के लिए हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और चाहने वालों के साथ है। ओम शांति।’’ बालासुब्रमण्यम ने अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में अपनी गायकी से लाखों दिलों को जीता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम को दी श्रद्धांजलि 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम के निधन पर शुक्रवार को शोक जताते हुए कहा कि दशकों तक अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली इस शख्सियत के दुनिया को अलविदा कहने से सांस्कृतिक दुनिया को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने ट्वीट कर अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘एस पी बालासुब्रमण्यम के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया को काफी नुकसान हुआ है। वह देश भर में मशहूर थे और उनकी मधुर आवाज और संगीत ने दशकों तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ है। ओम शांति।’’ 

रामनाथ कोविंद ने प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके निधन से भारतीय संगीत ने एक सुरीली आवाज खो दी जिन्हें उनके असंख्य प्रशंसक ‘गायकी का चांद’ कहते थे। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय संगीत ने एक बेहद सुरीली आवाज खो दी। उन्हें उनके प्रशंसक उन्हें गायकी का चांद कहते थे। उन्हें पद्म भूषण सहित कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।’’ 

ममता बनर्जी ने एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक जताया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार तथा लाखों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। बालासुब्रमण्यम को ‘एक सच्चा संगीतकार’ करार देते हुए ममता ने कहा कि उनकी सुमधुर आवाज को अनेक पीढ़ियो तक याद रखा जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संगीत के सच्चे हस्ताक्षर एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुनकर दु:खी हूं। उनकी सुमधुर आवाज पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। उनके परिजनों, अनेक प्रशंसकों और संगीत जगत के उनके साथियों के प्रति संवेदनाएं।

एसपीबी के रूप में लोकप्रिय, बालासुब्रह्मण्यम ने 1966 में तेलुगु फिल्म श्री श्री श्री मरियम रमन्ना के साथ अपना गायन किया। उन्होंने तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं। बालासुब्रह्मण्यम भी एक आवाज वाले कलाकार थे। वह अभिनेता कमल हसन के लिए वॉइस-ओवर कलाकार थे, जब भी तमिल फिल्मों को तेलुगु में डब किया गया था। तो वहीं उनकी आवाज देते थे। बालासुब्रह्मण्यम ने भी कुछ फिल्मों में अभिनय किया।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज