Prabhasakshi's Newsroom। तालिबान के समर्थन में सपा सांसद, केरल सरकार पर बरसे जेपी नड्डा

By अंकित सिंह | Aug 17, 2021

महामारी कम राजनीति शुरू! राजनेता है तो राजनीति करेंगे ही। जानेंगे कैसे महामारी के कम होते ही राजनेताओं की सियासी यात्रा शुरू हो गई है। जेपी नड्डा और राहुल गांधी केरल में है तो वहीं अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड चुनाव को लेकर अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। साथ ही साथ यह भी जानेंगे कैसे समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने तालिबान का समर्थन किया है।


केरल के कोझिकोड में पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड प्रबंधन को लेकर केरल सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि वामपंथी सरकार जिस ‘‘केरल मॉडल’’ की दुहाई दे रही थी वह दरअसल उसके कुप्रबंधन का मॉडल है। उन्होंने कहा, ‘‘आज कहां है वह मॉडल? क्या गलती हुई जो औसतन 20 हजार संक्रमण के मामले रोज यहां आ रहे हैं। आज भी एक लाख से अधिक संक्रमण के मामले हैं केरल में। यह कोविड प्रबंधन नहीं हैं बल्कि कुप्रबंधन है। यह केरल मॉडल नहीं है, बल्कि कुप्रबंधन का मॉडल है।’’ उन्होंने दावा किया कि केरल में कोविड-19 की 70 प्रतिशत से अधिक एंटीजन जांच की गई जबकि जांच का सबसे बेहतर तरीका आरटी पीसीआर है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड प्रबंधन में सरकार को अतिसक्रिय भूमिका निभानी थी, जो केरल की वामपंथी सरकार ने नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि केरल की जनसंख्या 3.58 करोड़ है और यहां 38 लाख कोविड मामले सामने आ चुके हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 22.9 करोड़ जनसंख्या पर 17 लाख कोविड मामले सामने आए हैं। आपको जानना चाहिए कि जो देश में कोरोना के रोज नए मामले आ रहे हैं उनमें केरल से लगभग 50% नए मामले रहते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की लोकप्रियता में आई गिरावट, 23 फीसदी लोगों ने महंगाई को NDA सरकार की विफलता माना: सर्वे


संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन कर दिया है। इसमें उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज्य कर दी है। सपा सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और हमने उन्हें हटाने के लिए संघर्ष किया, ठीक उसी तरह से तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया है। बर्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने लगातार तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि तालिबान एक ऐसी ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को भी अपने यहां बसने नहीं दिया। आपको बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान में पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। तमाम नागरिक देश छोड़कर जाना चाहते है। तालिबान अफगानिस्तान के संवैधानिक संस्थाओं पर भी कब्जा कर चुका है। 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने कहा है कि अब हम नेता नहीं चाहिए। अब हमें अब एक देशभक्त फौजी चाहिए। हमें ऐसा शख्स चाहिए जो अपना घर भरने की बजाय उत्तराखंड के लोगों के बारे में, यहां के विकास के बारे में और मां भारती के बारे में सोचे। बहुत बड़े स्तर पर लोगों ने कहा कि अब नेताओं और पार्टियों के भरोसे उत्तराखंड आगे नहीं बढ़ सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: देवबंद में योगी सरकार की रहेगी पैनी नजर, बनेगा ATS कमांडो सेंटर


जहां चाह, वहां राह! हर आदमी के दिमाग में लगातार आइडिया आते रहते हैं। लेकिन सफलता उसी को मिलती है जो उस आइडिया को अपने जीवन में उतारता है। ऐसा ही ओडिशा के गंजम जिले में रहने वाले 18 साल के दिलीप महाराणा ने किया है। दिलीप महाराणा ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर का एक लघु संस्करण बनाया है वह भी लकड़ी का। आप भी देखिए इसकी खूबसूरती और फर्निशिंग को। 

प्रमुख खबरें

NCP मंत्री कोकटे से छिना मंत्रालय, सजा रुकवाने पहुंचे HC, इस दिन होगी सुनवाई

नेशनल टीवी पर स्टाइलिस्ट Riddhima Sharma की गुहार, Tanya Mittal से बकाया भुगतान और सामान की वापसी का इंतज़ार!

हेट स्पीच और हेट क्राइम पर लगाम का इंतजाम, विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में नया बिल पास

एकेडमी ने किया बड़ा ऐलान: 2029 से Oscar का सीधा प्रसारण YouTube पर, बदल जाएगा दशकों पुराना टीवी अनुबंध