सपा कार्यकर्ताओं ने भीख मांगकर, पकौड़े तलकर किया सरकार की नीतियों का विरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2020

लखनऊ। महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भीख मांगकर और पकौड़े तलकर प्रदर्शन किया। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर दल के कार्यकर्ता और नौजवान प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भीख मांगकर, पकौड़े तलकर तथा जूता पॉलिश कर भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश को अभिव्यक्ति दी। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका ने रोजगार के मुद्दे पर युवाओं से किया संवाद, बोलीं- संविदा नीति के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे


रोजगार की मांग कर रहे युवाओं एवं महिलाओं पर पुलिस ने जगह-जगह लाठियां चलायीं और बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की। सपा अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्ञापन देकर शांतिपूर्ण तरीके से रोजगार की मांग करने वाले युवाओं पर सरकार ने लाठी उठाकर अच्छा नहीं किया। बेरोजगारी के कारण निराश युवा के साथ ऐसा व्यवहार सरकार की असंवेदनशीता दर्शाता है। सपा प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि अमेठी में नौजवानों ने रोजगार की मांग करते हुए जूता पॉलिश की। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना से 81 और लोगों की मौत, 6,318 नए मामले

हरदोई में केला बेचकर प्रदर्शन किया। प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद, कुशीनगर, आगरा में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंहगाई और बेकारी के खिलाफ नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया। सुल्तानपुर में भीख मांगकर और पकौड़े तलकर बेकारी की लाचारी जताई। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी प्रदर्शन की खबरें मिली हैं।


प्रमुख खबरें

IndiGo में फिर संकट: DGCA की कड़ी निगरानी, बेंगलुरु एयरपोर्ट से 60 उड़ानें रद्द

Coach Gambhir के लचीले बैटिंग ऑर्डर वाले बयान पर डिविलियर्स ने जताई सहमति, टीम की फॉर्म पर भी की बड़ी टिप्पणी

Smriti Mandhana ने मुश्किल वक्त में मानसिक मजबूती पर खोला दिल, बोलीं “क्रिकेट ही मेरी सबसे बड़ी ताकत”

गोल्ड कार्ड लॉन्च करते हुए इधर ट्रंप का भारतीयों को लेकर बयान आया, उधर मोदी ने तुरंत अमेरिका फोन घुमाया, फिर...