Spanish League: रायो से हारी बार्सीलोना , बढत में इजाफे से चूकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2023

मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड की अप्रत्याशित हार के बाद बार्सीलोना के पास स्पेनिश लीग फुटबॉल में अपनी बढत में इजाफा करने का सुनहरा मौका था लेकिन टीम इससे चूक गई और रायो वालेकानो से 2 . 1 से हार गई। बार्सीलोना और दूसरे स्थान पर काबिज मैड्रिड के बीच 11 अंकों का अंतर है। अगर बार्सीलोना यह मैच जीत जाती तो 2019 के बाद पहला स्पेनिश लीग खिताब जीतने का उसका दावा पुख्ता हो जाता क्योंकि मैड्रिड को एक दिन पहले ही गिरोना ने 4 . 2 से हराया।

इसे भी पढ़ें: Madrid: आंद्रीवा की पहली जीत, राडुकानू ने नाम वापिस लिया

मैड्रिड का फोकस मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल और ओसासुना के खिलाफ कोपा डेल रे फाइनल पर है। अब बार्सीलोना को रीयाल बेटिस और ओसासुना से खेलना है। रायो इस जीत के बाद नौवें स्थान पर है। उसके लिये 19वें मिनट में अलवारो गार्शिया और 53वें मिनट में फ्रान गार्शिया ने गोल दागे। बार्सीलोना के लिये एकमात्र गोल आखिरी क्षणों में रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने किया। अन्य मैचों में एटलेटिको ने मालोरका को 3 . 1 से मात दी। वहीं अलमेरिया ने गेटाफे को 2 . 1 से हराया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील