भोपाल में प्रधानमंत्री के खाने के लिए की खास व्यवस्थाएं, पर्यटन विभाग ने ली जिम्मेदारी

By सुयश भट्ट | Nov 15, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उनके स्वागत से लेकर ठहरने, आराम करने और खाने-पीने की व्यापक व्यवस्था की गई है। वहीं इसी के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी के खाने के लिए जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है।

इसे भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस समारोह स्थल पहुंचे 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से एसपीजी की देखरेख में उनके लिए खाना बनाया जाएगा। उन्हें प्रधानमंत्री का पसंदीदा गुजराती खाना भी परोसा जाएगा। साथ ही उन्हें अन्य तरह के व्यंजन भी खिलाए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के लिए खाने का खास इंतजाम किया गया है। पीएम के लिए नारियल पानी, मसाला चाय, मौसमी जूस, लौकी जूस और हरी सब्जियों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मीठे में काजू कतली, मूंग दाल का हलवा, गाजर का हलवा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:लम्बे इंतेजार के बाद आखिरकार हो गयी माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा की स्थापना, CM योगी भी रहे मौजूद 

 पीएम मोदी का शेड्यूल

  • पीएम मोदी सुबह 11:20 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुए।
  • 12:30 बजे पहुंचे राजा भोज एयरपोर्ट।
  • 12:40 बजे हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के लिए रवाना हुए।
  • 1 बजे पहुंचे जंबूरी मैदान।
  • 2:40 बजे जंबूरी मैदान से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के लिए होंगे रवाना।
  • 3:10 बजे बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से कार से रानी कमलापति स्टेशन के लिए होंगे रवाना।
  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण।
  • 3:55 बजे वापस यूनिवर्सिटी के हैलीपेड पहुंचेगे।
  • 4:15 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेगे।
  • 4:20 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना।

 

प्रमुख खबरें

भारत में अगले पांच से 10 साल में दोगुना हो जाएगी जस्ता की मांग

IPL प्रसारक पर भड़के Rohit Sharma, कहा व्यूज के चक्कर में खिलाडियों की निजता का कर रहे है उल्लंघन

Uttar Pradesh । नशे में धुत युवक ने फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Varanasi के विकास कामों को देखकर पर्यटक आश्चर्यचकित, Modi और Yogi सरकार की तारीफ की