अगले दो तीन साल में खास गेंदबाज होगा रसिख सलाम: युवराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2019

बेंगलूरू। भारत के पूर्व चैम्पियन बल्लेबाज युवराज सिंह जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम के स्विंग पर नियंत्रण से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि अगले दो तीन साल में वह खास खिलाड़ी बनकर निकलेगा। 

 

दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिये अर्धशतक बनाने वाले युवराज ने कहा, ‘‘रसिख ने नेट पर अच्छी स्विंग गेंदबाजी की। उसे आखिरी दो गेंद पर छक्का चौका लगा। उसके अलावा उसकी गेंदबाजी अच्छी थी।’’ उन्होंने एमआईटीवी को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘यह उसका पहला मैच था और उस लिहाज से उसने बहुत अच्छा खेला। वह अगले दो तीन साल में खास खिलाड़ी बनेगा।’’

 

इसे भी पढ़ें: अश्विन के बटलर को मांकड़िंग करने पर क्रिकेट जगत की मिली जुली प्रतिक्रिया

 

मुंबई इंडियंस के कोच शेन बांड ने भी उसकी तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण शुरूआत थी लेकिन कई बार हमें ऐसे हालात का सामना करना पड़ेगा । रसिख ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे बेहतर गेंदबाजों में से रहा। उसके भीतर सीखने की ललक है।’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana