अगले दो तीन साल में खास गेंदबाज होगा रसिख सलाम: युवराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2019

बेंगलूरू। भारत के पूर्व चैम्पियन बल्लेबाज युवराज सिंह जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम के स्विंग पर नियंत्रण से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि अगले दो तीन साल में वह खास खिलाड़ी बनकर निकलेगा। 

 

दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिये अर्धशतक बनाने वाले युवराज ने कहा, ‘‘रसिख ने नेट पर अच्छी स्विंग गेंदबाजी की। उसे आखिरी दो गेंद पर छक्का चौका लगा। उसके अलावा उसकी गेंदबाजी अच्छी थी।’’ उन्होंने एमआईटीवी को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘यह उसका पहला मैच था और उस लिहाज से उसने बहुत अच्छा खेला। वह अगले दो तीन साल में खास खिलाड़ी बनेगा।’’

 

इसे भी पढ़ें: अश्विन के बटलर को मांकड़िंग करने पर क्रिकेट जगत की मिली जुली प्रतिक्रिया

 

मुंबई इंडियंस के कोच शेन बांड ने भी उसकी तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण शुरूआत थी लेकिन कई बार हमें ऐसे हालात का सामना करना पड़ेगा । रसिख ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे बेहतर गेंदबाजों में से रहा। उसके भीतर सीखने की ललक है।’’

प्रमुख खबरें

Shakarkandi Chips: बच्चों को खिलाएं हेल्दी क्रिस्पी शकरकंद के चिप्स, बार-बार मांगेंगे, जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे

UP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हुई शुरू

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी तो वेंकटेश अय्यर को इस टीम ने खरीदा

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं