कमलनाथ के पाला बदलने की अटकलें मीडिया और भाजपा की देन, कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2024

भोपाल। कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है और दावा किया कि ऐसी चर्चा मीडिया और भाजपा की देन है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अगले कदम पर रहस्य और राज्य कांग्रेस के भीतर बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रभारी सिंह मंगलवार को भोपाल पहुंचे। कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के भविष्य के कदमों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, हालांकि उनके सहयोगियों ने सोमवार को बार-बार आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी छोड़ने और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। 


कमलनाथ के अगले राजनीतिक कदम की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ये सभी बातें मीडिया और भाजपा द्वारा उठाई गई हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वह मध्यप्रदेश में पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रवेश से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए कांग्रेस की बैठक में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे थे। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यात्रा के समय के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, यात्रा के लिए यह सही समय है, क्योंकि यह 6,500 किमी से अधिक की दूरी तय करेगी और इसमें समय लगेगा। 

 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाया परिवारवाद का आरोप, कहा देश का विकास नहीं सकती ऐसी पार्टी


उन्होंने कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक में सभी विधायकों और संगठन के शीर्ष नेताओं के साथ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य के लोग न्याय का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भाजपा ने युवाओं को नौकरी देने सहित तमाम अन्य गारंटी दी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि इन सभी गारंटियों के लिये लोगों को प्रतीक्षा करने को कहा है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में गरीबों को 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना मिलेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 45 अटल कैंटीन का किया उद्घाटन

पश्चिम बंगाल : यादवपुर विश्वविद्यालय में धार्मिक भेदभाव के आरोप वाले पोस्टर लेकर पहुंचे छात्र

Migrant Worker Lynched in Odisha | ओडिशा में बांग्लादेशी के शक में बंगाली मजदूर की निर्मम हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश में राजनीति गरमाई

एक्स पर Mirwaiz Umar Farooq का प्रोफाइल अपडेट: क्या हुर्रियत से दूरी बना रहे हैं अलगाववादी नेता? हुर्रियत अध्यक्ष पदनाम हटाया